भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तेज रफ़्तार गेंदबाजी के सामने विपक्षी बल्लेबाज परेशान नजर आए. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले उमरान ने कहा था कि वह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की क्रिकेट जगत में सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में उमरान ने 155 की रफ़्तार से गेंद फेंकी, जिसका जवाब श्रीलंकन कप्तान दसुं सनाका के पास नहीं था. उमरान की इस आग उगलती गेंद पर दासुन सनाका चारो खाने चित हो गए. श्रीलंकाई कप्तान ने गेंद पर ऑफ़ साइड में शॉट खेला जिसे फील्डर युजवेंद्र चहल ने आसानी से लपक लिया.

उमरान की यह गेंद इस मैच की सबसे तेज बॉल रही थी. श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर की चौथी बॉल पर हुआ. सनाका 27 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हुए और यह मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा.

यहीं से भारतीय टीम ने जीत की ओर कदम बढ़ाया. उमरान की इस तेज रफ़्तार वाली गेंद का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उमरान ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए. क्रिकेट फैन्स उमरान की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उमरान जल्द ही शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

मालूम हो शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरा इंग्लैण्ड के खिलाफ मुकाबले में निक नाइट को 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से एक गेंद डाली थी. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here