नए साल पर श्रीलंका की मेजबानी कर रही भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम के मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से अपनी चोट के चलते बाहर चल रहे थे. ऐसे में बीसीसीआई ने आगामी श्रीलंका के भारत दौरे पर के लिए उन्हें वनडे टीम में चुना गया है. 10 जनवरी से शुरु होने वाले वनडे सीरीज में बुमराह गेंदबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं.

आईपीएल तक अपनी फिटनेस पर काम करने के बाद वापसी की उम्मीद कर रहे बुमराह को अचानक ही बीसीसीआई ने श्रीलंका के दौरे पर टीम में ना चुनने का फैसला किया. इसके पीछे की बड़ी वजह का हाल ही में खुलासा हुआ है. टीम इंडिया के मौजूदा समय में सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप के पहले से ही टीम से बाहर चल रहे हैं.

एशिया कप के बाद उन्होंने टीम में वापसी भी की लेकिन सिर्फ दो ही मैच खेल सकें. बुमराह की पीठ के चलते टीम के साथ लगभग 4 महीनों से नजर नहीं आ रहे हैं. नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद से ही उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही थी और श्रीलंका के खिलाफ वनडे स्वकवाड में उन्हें शामिल कर उनके मैदान पर एक बार फिर से विकेट चटकाते हुए देख सकते हैं.

अगर टीम इंडिया के लिए साल 2022 की बात की जाए तो ये साल काफी खराब रहा. एशिया कप में हार के बाद टी-20 फार्मेट में भी टीम को सेमीफाइन मैच में हार के साथ ही बाहर होना पड़ा. इस खराब प्रर्दशन के बाद बोर्ड आगामी साल 2023 के वनडे विश्वकप को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है. साल 2023 में भारतीय टीम सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीमों में से एक होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here