ट्रेन से सफ़र का आनंद आखिर कौन नहीं उठाना चाहता है. हमारे देश में लंबे सफ़र के लिए लोग ज्यादातर ट्रेन से ही जाना पसंद करते हैं. भारत में जितने लोग एक दिन में ट्रेन से यात्रा करते हैं. यह कुछ देशों की पूरी जनसँख्या के बराबर है. ट्रेन से सफ़र के दौरान आपने कई बार देखा होगा कुछ ऐसे स्टेशन पड़ते हैं जिनके नाम अटपटे होते हैं. जिन्हें देखकर लगता है कि आखिर ये नाम रखे ही क्यों गए.

बाप रेलवे स्टेशन, राजस्थान

राजस्थान के जोधपुर में स्थित एक रेलवे स्टेशन का नाम बाप है. इस स्टेशन में दो एक्सप्रेस ट्रेनें रूकती हैं. ये उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में पड़ता है.

ओढ़निया चाचा रेलवे स्थान, राजस्थान

राजस्थान में पोखरण के नजदीक स्थित एक ओढ़निया चाचा स्टेशन है. यह स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में आता है.

सहेली रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में भोपाल और इटारसी के नजदीक सहेली नाम का रेलवे स्टेशन है. यह मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में स्थित है.

काला बकरा रेलवे स्टेशन, पंजाब

यह स्टेशन जलंधर के एक गांव में पड़ता है. काला बकरा जगह गुरबचन सिंह के लिए मशहूर है. गुरबचन एक ऐसे भारतीय सैनिक रह चुके हैं, जिन्हें ब्रिटिश जमाने में अंग्रेजी हुकूमत ने सम्मानित किया था.

बिल्ली रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में है.

नाना रेलवे स्टेशन, राजस्थान

यह स्टेशन राजस्थान के चिमनपुरा में स्थित है.

बीबीनगर, तेलंगाना 

दक्षिण-मध्य रेलवे में विजयवाड़ा डिवीजन का यह स्टेशन तेलंगाना में है.

साली रेलवे स्टेशन, राजस्थान

साली स्टेशन राजस्थान के जोधपुर जिले में डूडू नामक स्थान पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here