उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 16 व 17 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. 18 सितंबर को भी हल्की से सामान्य बारिश के आसार जताए गए हैं. बीते चौबीस घंटे में पूर्वांचल के कई इलाकों और पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई है. पूर्वांचल में कहीं कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गयी.

लखनऊ में इससे पहले लोगों को धूप सता रही थी. कभी बादल कभी धूप से उमस भरी गर्मी हो रही थी. लेकिन बुधवार को मौसम पूरी तरह बदल गया. कई दिनों बाद न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर आ गया.

मौसम विभाग ने करीब 30 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, संभल, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, जालौन, इटावा, ललितपुर, फर्रुखाबाद व औरैया शामिल हैं.

इससे पहले राज्य में सबसे ज्यादा छह सेंटीमीटर बारिश चित्रकूट के कर्बी में दर्ज की गयी. इसके अलावा रायबरेली में चार, सुल्तानपुर के लम्भुआ, प्रतापगढ़ के सोरांव, खीरी के निघासन, प्रतापगढ़ के लालगंज व रानीगंज, बांदा के बबेरू, झांसी के चिल्लाघाट, शाहजहांपुर के पुवायां, बुलंदशहर के सिकंदराबाद, जालौन के कोंच, बदायूं के डाल्टगंज, प्रयागराज के करछना, अमेठी के मुसाफिरखाना में दो-दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here