उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरु होगा. बजट सत्र से पहले योगी सरकार की ओर से सभी विधायकों को एप्पल आईपैड देगी.. विधान परिषद के प्रमुख सचिव डाक्टर राजेश सिंह ने शुक्रवार को जारी किए गए अपने आदेश में कहा कि इस सत्र से पहले सभी विधायक एप्पल का आईपैड खरीद लें. जिसका भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा.

भुगतान की राशि 50 हजार रुपये तक रखी गई है. इस तरह से सदन के 500 विधायक टैबलेट खरीदेंगे जिस पर सरकार की लगभग 2.5 करोड़ की राशि खर्च होगी. विधायकों को सत्र शुरु होने से ही पहले टैबलेट खरीदना होगा जिसका सरकार रिम्बर्समेंट करेगी. विधायकों का कहना है कि ये कवायद पेपरलेस वर्ककल्चर को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है इससे पहले मंत्रियों को पेपरलेस कल्चर में काम करने की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है.

ट्रेनिंग के दौरान सभी मंत्रियों को लैपटाप, आईपैड के साथ आमंत्रित किया गया था. इसमें मंत्रियों को बताया गया था कि वो कैसे इन डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल कर अपने सरकारी कामों को करे. वैसे कई मंत्री, विधायक पहले से ही इस काम को बखूबी कर रहे हैं.

योगी सरकार ने सचिवालय में ई-आफिस व्यवस्था को पहले से ही लागू कर रखा है अब सभी विधायक भी सदन में पेपरलेस काम करेंगे. सत्र के दौरान सभी विधायक पेपरलेस होकर काम करेंगे. गौरतलब है कि यूपी विधान मंडल के बजट सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेगी. ये योगी सरकार का पांचवा और अंतिम बजट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here