कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद अब सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया तेज कर दी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में जारी पाबंदियों में 21 जून से कुछ और छूट देने जा रही है. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.

21 जून से लागू होंगे ये नए नियम

सोमवार से शुक्रवार तक बाजार 7ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक खुल सकेंगे. सरकारी कार्यालय पूर्ण उपस्थिति के साथ खुलेंगे. रेस्टोरेंट ईटिंग पॉइंट्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.

मॉल्स खोलने की अनुमति होगी, मिठाई, स्ट्रीट फूड, फास्ट फूड की दुकानों मैं बैठ कर खड़े होकर खाने की अनुमति. सब्जी मंडी पहले की तरह खुली रहेंगी.

बंद स्थानों तथा खुले स्थानों पर शादी में एक समय में 25 की जगह अधिकतम 50 अतिथियों की अनुमति होगी. स्मारक, पार्क, चिड़ियाघर पूर्व निर्धारित समय से खोले जाने की अनुमति होगी.

धार्मिक स्थलों में अंदर परिसर में एक स्थान पर 50 से अधिक श्रद्धालु इकट्ठा ना हो. सशर्त रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट एवं रोडवेज बस की सेवा स्थापित होगी. दो पहिया वाहन निर्धारित सीट क्षमता के अनुसार चलने की अनुमति होगी.

स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल स्टेडियम स्विमिंग पूल जिम सभी अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे.

यदि किसी जनपद में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या कुल 500 से अधिक हो जाएगी तो उस जनपद में कोरोना कर्फ्यू में छूट स्वतः समाप्त हो जाएगी एवं अन्य समस्त गतिविधियों पर उन्हें रोक लागू हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here