दक्षिण-पश्चिम मानसून की रविवार को उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गयी. पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक अगले 48 घंटे में लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में मानसून सक्रीय हो जाएगा. मानसून का इस बार एक सप्ताह पहले प्रदेश में आगमन हुआ है. जिसे अच्छा संकेत माना जा रहा है.

रविवार को सबसे ज्यादा बारिश बहराइच में रिकॉर्ड की गयी. यहां 66 मिलीमीटर बारिश हुई. प्रयागराज में 42.8, सुल्तानपुर में 36.6, फुरसतगंज में 28.6 और फ़ैजाबाद में 12.2 मिलीमीटर बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले पांच दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने कुशीनगर, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़ में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.

वहीं इस वर्ष मई में भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार मौसम सुहाना बना रहा. एक-दो दिन गर्म हवा के थपेड़े पड़े. जबकि पूरे महीने मौसम अच्छा रहा. जून की शुरुआत में गर्मी और उमस हुई, लेकिन दूसरे सप्ताह से ही प्री मानसून की गतिबिधियां शुरू हो गयीं और अब मानसून आ चुका है.

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से दक्षिणी पश्चिमी हवाओं का रुख पश्चिमी तटीय इलाकों से होते हुए बढ़ेगा. इस अनुकूल परिस्थिति की वजह से ही मानसून ने जल्द दस्तक दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here