उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सूबे में पंचायत चुनाव 15 से 30 मार्च के बीच संपन्न हो जाएंगे.

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि ग्राम सभाओं के पुर्नगठन का कार्य पूरा हो चुका है. परिसीमन जारी हो चुका है. मुरादाबाद, गोंडा, संभल और गौतमबुद्धनगर का पूर्ण परिसीमन हो रहा है और बाकी जिलों का आंशिक परिसीमन कार्य चल रहा है.

उन्होंने कहा कि 14 जनवरी तक परिसीमन का काम पूरा कर लिया जाएगा, इसके बाद आरक्षण का काम किया जाएगा. मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने स्वच्छ भात मिशन के तहत लगभग ढाई करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए हैं.

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 80 हजार से अधिक प्राइमरी स्कूलों का कायाकल्प किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का फायदा पंचायत चुनाव में जरूर मिलेगा.

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार होता है, विपक्ष भी अपनी बात रख रहा है मगर हमें काम करने का फायदा जरूर मिलेगा. बता दें कि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उनका बस्ता 25 दिसंबर को ही जमा कराया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here