समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मिशन 2022 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वो लगातार समाजवादी कुनबे का विस्तार कर रहे हैं और लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं. इसी क्रम में आज एक और बसपा के दिग्गज नेता ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.

सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज प्रतापगढ़ सदर विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी रणजीत सिंह पटेल सपा की साइकिल पर सवार हो गए. रणजीत सिंह पटेल के पिता और माता दोनों मंडियाहूं जौनपुर से पूर्व विधायक रह चुके हैं जबकि उनकी पत्नी सुषमा पटेल जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र से विधायक रह हैं. रणजीत सिंह पूर्व पीसीएस अधिकारी हैं.

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ पर टिकी है. जितने वादे किए सब झूठे निकले. मुख्यमंत्री जी रोजगार के झूठे आंकड़े दे रहे हैं. कहां किसको रोजगार मिला यह बताते नहीं? बाहर से निवेश आया नहीं, उद्योग लगे नहीं. किसान को खाद, बीज मंहगे मिल रहे है.

image credit-social media

उन्होंने कहा कि डीजल-बिजली के दाम बढ़े हुए है. दुगनी आय हुई नहीं. किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला नहीं. किसान आंदोलन कर रहे है. किसान अन्नदाता है उसको अपमानित किया जा रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि देश प्रदेश में जो गंगा-जमुनी तहजीब है उसकी परम्परा बहुत पुरानी है. यहां अनेकता में एकता दिखती है. हम वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here