IMAGE CREDIT-GETTY

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा क्योंकि मुझे भाजपा पर कतई भरोसा नहीं है. जब सपा सरकार बनेगी तो सबको मुफ्त वैक्सीन मिलेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी वो कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इतनी लंबी चेन क्यों बना रही है, ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते.

अखिलेश यादव ने कहा कि देश प्रदेश में जो गंगा-जमुनी तहजीब है उसकी परम्परा बहुत पुरानी है. यहां अनेकता में एकता दिखती है. हम वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करते हैं. यहां विविध पूजा पद्धतियों वाले धर्म हैं. इसके बावजूद दिलों को बांधने वाले धार्मिक स्थल हैं.

उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का है. भाजपा ने तो कुछ किया नहीं समाजवादी पार्टी के कार्यों को ही अपना बताती है. भाजपा सरकार ने किसानों के लिए बनने वाली मंडियों पर रोक लगा दी. उन्हें बर्बाद कर दिया.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. अयोध्या के एयरपोर्ट में अधिग्रहित जमीन का किसानों को पूरा मुआवजा नहीं मिला जबकि समाजवादी सरकार ने 6 गुना रेट दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here