भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शनिवार से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरु हो चुका है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि कोविड-19 वैक्सीन वितरण की निगरानी, डेटा रखने और लोगों को वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाने के लिए कोविन-एप के नाम से एक ऐप बनाई है.

देश के नागरिक जो हेल्थ वर्कर्स नहीं है वो वैक्सीन के लिए cowin ऐप पर सेल्फ रजिस्टर कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें ये ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. टीकाकरण को उपयोग के लिए लांच किए जाने के बाद जो लोग ऐप पर पहले से पंजीकृत होंगे. उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन दी जाएगी.

CO-WIN, EVIN का अपग्रेडेड वर्जन है और इसे प्लेस्टोर पर फ्री में उपलब्ध करा दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है कि सरकार तीन चरणों में टीका लगवाएगी. इनमें पहले चरण में सभी फ्रंटलाइन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और दूसरे चरण में आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को टीका उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके बाद तीसरे चरण में उन लोगों को टीका लगाया जाएगा जो कि गंभीर बीमारियों के शिकार है. इसके लिए cowin ऐप के जरिए एक सेल्फ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की जरुरत होगी.

कोविड-19 वैक्सीन के आराम से ट्रैकिंग और रजिस्ट्रेशन को सुनिश्चित करने के लिए cowin- ऐप को 5 माड्यूल में बांटा गया है. जिसमें पहला प्रशासनिक माड्यूल, दूसरा रजिस्ट्रेशन माड्यूल, तीसरा वैक्सीनेशन माड्यूल, चौथा लांभावित स्वीकृति माड्यूल और पांचवा रिपोर्ट माड्यूल है जो लोग टीकाकरण करवाना चाहते हैं उन्हें पंजीकरण माडल के तहत विवरण देना और उपलब्ध करवाना होगा.

वैक्सीनेशन माड्यूल में, उनके विवरणों को सत्यापित किया जाएगा और लाभांवित स्वीकृति माड्यूल उनके टीकाकरण के बारे में उन्हें एक सार्टिफिकेट देना होगा.

नागरिक जो कि स्वास्थ्य वर्कर नहीं है. वे cowin ऐप पर रजिस्ट्रेशन माड्यूल के माध्यम से वैक्सीन के लिए रजिस्टर कर सकेंगे. cowin ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. गौरतलब है कि ये एप्लीकेशन अभी लांच नहीं हुई है.

cowin वेबसाइट पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए 12 फोटो आइडेंडिटी डाक्यूमेंटस जिनमें मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन डाक्यूमेंट में से किसी एक की जरुरत होगी. आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद, बेनिफिशियरी को रजिस्टर्ड मोबाइल नं,.Lबर पर एक SMS आएगा. जिसमें मिली तारीख, वैक्सीनेशन का टाइम और जगह दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here