IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए रविवार की सुबह भी मुश्किलों भरी रही. राजधानी दिल्ली और आसपाल के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली. ऐसे में पहले से ही हांड कंपकपाने वाली ठंड में प्रर्दशन कर रहे किसानों को ठंडी बौछारों का भी सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने किसी तरह अपने आपको पानी की बौछारों से बचाया.

बारिश के बाद से ही बार्डर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सीमाओं पर पहुंचकर किसानों की मदद में जुटे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक प्रर्दशनकारी ने बताया कि तिरपाल और जो कुछ भी हम लेकर आए हैं उसी से ठंड और बारिश से अपना बचाव कर रहे हैं दिल्ली में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और बारिश के चलते मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है.

Image credit: social media

बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं किसानों को खाने-पीने की चीजों को बचाने के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है हालांकि किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगो को कल मान लेगी.

मौसम विभाग ने रविवार सुबह कहा कि दक्षिण दिल्ली के आयानगर, डेरामंडी, तुगलकाबाद और हरियाणा के कुछ जिलों में तूफान के साथ बिजली और हल्की बारिश की संभावना जताई है इसके साथ ही विभाग की ओर से राजधानी में राहत की संभावना जताई है. विभाग ने कहा कि आने वाले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here