IMAGE CREDIT-TWITTER

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जो राजनीतिक सरगर्मियों में बना हुआ है. शनिवार को लखनऊ में सपा कार्यालय में उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि मैं बीजेपी की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाउंगा. क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहं है.

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि जो सरकार थाली और ताली बजवा रही थी वो वैक्सीननेशन के लि इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगा देते. अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान के बाद सूबे की सियासत तेज हो गई है. खासकर वो बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं.

इस बीच बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव के वैक्सीन नहीं लगवाने के बयान पर तंज कसा. ट्वीट कर कहा कि ये ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे। वे राजनीतिक दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं.  वैक्सीन देश का है, वैज्ञानिक देश के हैं और आत्मनिर्भर भारत के लिए इससे अच्छा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता.

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को कोरोना वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. वहीं यूपी के लोगों को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है.

कहा कि अखिलेश यादव का वैक्सीन पर सवाल उठाना हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है. मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव को अबने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here