Image credit: social media

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद इलाके में आज उस समय बेहद दर्दनाक हादसा हो गया जब लोग श्मशान घाट पर किसी के अंतिम संस्कार में शिरकत करने गए थे मगर उन्हें क्या पता था कि ये उनका आखिरी सफर साबित होगा. हादसे में अब तक 21 लोगों की जान चल गई.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गाजियाबाद के मुरादनगर थानाक्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति का देहांत हो गया था. उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने तमाम लोग श्मशान घाट पहुंचे, बारिश होने की वजह से वो लोग एक लेंटर के नीचे खड़े हुए थे कि अचानक वो लेंटर भरभरा कर गिर गया और बड़ी संख्या में लोग उसके नीचे दब गए.

Image credit: social media

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया और एनडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया. गाजियाबाद जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक इस हादसे में 21 लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है जबकि लगभग 22 लोग घायल हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना से पूरे इलाके सहित प्रदेशभर में हड़कंप मच गया. सीएम योगी ने जान गवाने वाले परिवारों को 2-2 लाख के मुआवजे का एलान करते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी इस घटना पर दुख जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here