उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए जिस दिन का लोग लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसक लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आज यानी मंगलवार को पता चल जाएगा कि कौन सी सीट किस श्रेणी में आरक्षित रखी गई है. यूपी के 75 जिलों की आरक्षण सूची तैयार है सभी जिलों में आज यानी 2 मार्च को आरक्षण सूची को सार्वजनिक कर दिया जाएगा.

जिला पंचायत अध्यक्ष के पद को छोड़कर बाकी सभी पांच सीटों के लिए आरक्षण की सूची जारी की जाएगी. ये पद हैं जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और ग्राम प्रधान हैं. गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शासन की ओर से पहले ही आरक्षण सूची जारी की जा चुकी है.

पंचायती राज निदेशालय में उपनिदेशक और पंचायच चुनावों को नोडल अफसर आरएस चौधरी ने बताया कि आरक्षण की ये सूची पहली सूची होगी इसके जारी होने के बाद इस पर आम जनता की आपत्तियां मांगी जाएंगी. 2 मार्च से ही आपत्तियों को लेने का काम किया जाएगा. 8 मार्च तक आपत्तियों को लेने का काम किया जाएगा और 12 मार्च तक उनका निस्तारण भी कर दिया जाएगा.

15 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी. गौरतलब है कि 2 मार्च को जारी होने वाली पहली सूची और 15 मार्च को एक बार फिर से जारी होने वाली अंतिम सूची में ना के बराबर बदलाव होने की संभावना है. ऐसे में आज पता चल जाएगा कि यूपी में होने वाले पंचायत चुनावों के आरक्षण की स्थिति क्या है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here