बीते साल जुलाई में कानपुर के बिकरू में हुई घटना देश-दुनिया में सुर्ख़ियों में बनी रही थी. इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी विकास दुबे और उसके साथी भाग निकले थे. वह कैसे भागे ये रहस्य बना हुआ था. अब यह पूरी कहानी सामने आयी है.

एसटीएफ ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है. एसटीएफ ने फरारी के समय विकास के मददगार और आश्रय देने वालों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर पूरी हकीकत सामने ला दी है.

एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि प्रकरण को अंजाम देने के बाद विकास दुबे, अमर दुबे और प्रभात मिश्रा बिकरू गांव से भागकर शिवली पुल के पास जाकर छुप गए थे. प्रभात मिश्रा ने अपने मित्र विष्णु कश्यप से संपर्क किया और उसे शिवली नदी के पास बुलाया. इसपर विष्णु कश्यप शिवली निवासी अपने दोस्त छोटू की स्विफ्ट डिजायर कार लेकर आया. कार में अभियुक्तों को बिठाकर हथियार रखे गए.

इसके बाद विष्णु कश्यप के बहनोई रामजी उर्फ़ राधे के घर तुलसीनगर रसूलाबाद सभी अभियुक्त पहुंचे. उसके घर पर बने तलघर में सभी छिप गए. यहां से अभिषेक उर्फ़ छोटू अपनी कार लेकर वापस चला गया.

पुलिस के मुताबिक 3 जुलाई 2020 की दोपहर करीब 12 से एक बजे के बीच रामजी उर्फ़ राधे अपनी मोटरसाइकिल से अमर दुबे को रसूलाबाद सेकरिया झाला में संजय परिहार उर्फ़ टिंकू की बगिया ले गया. जहां पर संजय परिहार, अभिनव तिवारी, अर्पित मिश्रा, विक्की यादव, अमन शुक्ला और मोहन अवस्थी मौजूद थे. अमर दुबे ने उत्तम मिश्रा से रुकवाने की व्यवस्था करने के लिए कहा था.

उसने अमर दुबे को अपने खेत के ट्यूबवेल वाली कोठरी में रुकवा दिया. इसके बाद रामजी और अभिनव तिवारी दो मोटरसाइकिल से तुलसी नगर रसूलाबाद लौट गए. रसूलाबाद तुलसी नगर में विकास दुबे और प्रभात मिश्रा ठहरे थे.

उसी दिन शाम पांच बजे छोटे हथियारों के साथ लेकर दोनों मोटरसाइकिल से उत्तम मिश्रा के ट्यूबवेल पर गए. विकास दुबे ने झींझक में कोई कमरे की व्यवस्था करने के लिए कहा लेकिन व्यवस्था नहीं हो सकी. इस बीच विकास दुबे दैनिक समाचार पत्र मंगाकर पढ़ता रहा और आगे की रणनीति बनाता रहा.

पांच जुलाई की शाम को शुभम पाल की ओमनी कार से विकास दुबे, अमर दुबे और प्रभात मिश्रा को औरैया बस स्टैंड तक छोड़ा गया. यहां से तीनों फरीदाबाद हरियाणा पहुंचे. एसटीएफ के मुताबिक फरीदाबाद से विकास दुबे महाकाल के मंदिर कैसे पहुंचा, इसकी कड़ी अभी तक नहीं मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here