अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. अगर आपने कोई आपत्तिजनक या भड़काऊ खबर को पोस्ट या शेयर किया तो आप पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है. आप जेल भी जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार कर लिया है.

पुलिस की पैनी निगाहें सोशल मीडिया साइट्स पर लगी हुई हैं. यूपी पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 67 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है और 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश पुलिस के मुखिया ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया साइट्स पर निगरानी तेज कर दी है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. किसी को भी प्रदेश का माहौल खराब करने का मौका नहीं दिया जाएगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ रासुका तक की कार्रवाई की जा सकती है.

इस दौरान औरैया और प्रयागराज में दो-दो जबकि हरदोई, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, देवरिया, सहारनपुर और हमीरपुर में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा चार अन्य प्रकरणों में साइबर अपराध इकाई ने लखनऊ में मुकदमे दर्ज किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here