
यूपी की रामपुर समेत 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी है. सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से चालू हुआ मतदान शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा. 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में 109 प्रत्याशी मतदान है. रामपुर इस बार सपा और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का अखाड़ा बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सपा सांसद आजम खान के घर के पास से ही फर्जी एजेंट पकड़े गए है. डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने इस मामले में बताया कि जानकारी के मुताबिक 7 फर्जी पोलिंग एजेंट पकड़े गए हैं.

डीएम के मुताबिक रजा डिग्री कालेज के पास एक महिला और एक पुरुष फर्जी पोलिंग एजेंट को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए सभी पोलिंग एजेंटों से पूछताछ की जा रही है. इसमें से एक सपा और दूसरा भाजपा से जुड़ा हुआ है. इसी बूथ सपा सांसद आजम खान भी वोट ड़ालते हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से आजम खान के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, रामपुर जो कि सपा का गढ़ माना जाता है. यहां से आजम खान 9 बार से ही विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर सपा ने आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को चुनाव में उतारा है.