image credit-getty

यूपी की रामपुर समेत 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी है. सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से चालू हुआ मतदान शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा. 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में 109 प्रत्याशी मतदान है. रामपुर इस बार सपा और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का अखाड़ा बना हुआ है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सपा सांसद आजम खान के घर के पास से ही फर्जी एजेंट पकड़े गए है. डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने इस मामले में बताया कि जानकारी के मुताबिक 7 फर्जी पोलिंग एजेंट पकड़े गए हैं.

image credit-getty

डीएम के मुताबिक रजा डिग्री कालेज के पास एक महिला और एक पुरुष फर्जी पोलिंग एजेंट को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए सभी पोलिंग एजेंटों से पूछताछ की जा रही है. इसमें से एक सपा और दूसरा भाजपा से जुड़ा हुआ है. इसी बूथ सपा सांसद आजम खान भी वोट ड़ालते हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से आजम खान के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, रामपुर जो कि सपा का गढ़ माना जाता है. यहां से आजम खान 9 बार से ही विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर  सपा ने आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को चुनाव में उतारा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here