उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में मौसम तेजी से बदल रहा है. यहां अब रातें सर्द होने लगी हैं तो दिन के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में पारा और गिरेगा, नवंबर की शुरूआत से अच्छी खासी ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी.

मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले समय में दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी, ठंड रोजाना बढ़ेगी, खासकर रात से लेकर सुबह दस बजे तक का मौसम ज्यादा सर्द होगा. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस समय विशेष सावधानी बरतें और बचकर रहें अन्यथा बीमार पड़ सकते हैं.

बताया जा रहा है कि सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री था. केएनआई कृषि विज्ञान केंद्र सुल्तानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सूर्यप्रकाश मिश्र कहते हैं कि आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है कि इस बार ठंड अधिक पड़ सकती है.

साल 2020 के आखिर में बर्फीली हवाएं चलेंगी और पारा तेजी से लुढ़केगा. ठंड का मौसम करीब आते ही हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है. दिल्ली के अलावा यूपी के तीन शहर मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत की हवा काफी खराब है. जानकार बता रहे हैं कि दिवाली के आसपास हवा की क्वालिटी और भी खराब हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here