उत्तर प्रदेश में तेज धूप के कारण दिन और रात में ठंड लगभग गायब सी हो गई है लेकिन इससे भ्रम पालने की कतई जरुरत नहीं है कि ठंड समाप्त हो गई है. क्योंकि ठंड गई नहीं है बल्कि वापस लौटने वाली है. घना कोहरा होने लगे इसकी भी प्रबल संभावना जताई जा रही है. गुरुवार को पश्चिमी यूपी में मौसम का मिजाज बिगड़ा है. वहीं पूर्वी यूपी के इलाके में बादलों की आवाजाही शुरु हो गई है.

शुक्रवार को पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक गुरुवार को दोपहर बाद तक पश्चिमी यूपी और एनसीआर में बारिश की संभावना जताई गई है रात में भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है.

वहीं शुक्रवार को पूर्वी यूपी और तराई के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बारिश का ये सिलसिला महज शुक्रवार को ही जारी रहेगा. शनिवार से पूरे प्रदेश में मौसम खुल जाएगी.

हालांकि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. बारिश के कारण वातावरण में नमी बढ़ने से कोहरे की भी संभावना बढ़ी हुई है. गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों से हर रोज सुबह से शाम तक होने वाली धूप से मौसम में खासी गर्माहट में आ गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here