हरियाणा के हिसार की सोनिया कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा में 115 वीं रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने तीसरे प्रयास में इस परीक्षा को पास किया है. एक समय था जब घर वालों ने शादी के लिए पूछा था तो सोनिया ने साफ रुप से इंकार किया. उन्होंने कहा था कि जब तक वो अपने पैरों पर नहीं खड़ी हो जाती तब तक वो शादी नही करेंगी.

हिसार की नारनौंद में रहने वाली सोनिया कटारिया ने यूपीएससी की परीक्षा में 115 वीं रैंक लाकर समूचे हरियाणा का नाम रोशन किया है. सोनिया ने बताया कि वो डाक्टर बनना चाहती थी लेकिन साल पहले ही उन्होंने यूपीएससी क्रैक करने के बारे में सोचा और जी जान से मेहनत करनी शुरु कर दी. उन्होंने बताया कि उन्हें फोक सिगिंग का भी काफी शौक है.

छोटी बेटी की शादी, बड़ी बहन ने रचा इतिहासः

इंटरव्यू के दौरान भी उनसे लोकगीतों को लेकर प्रश्न पूछे गए. गौरतलब है कि सोनिया के पिता राजपाल कटारिया एयरफोर्स मे जेसीओ पद पर महाराष्ट्र के नासिक शहर में तैनात थे. रिटायरमेंट के बाद इन दिनों वो केनरा बैंक में क्लर्क पद पर तैनात हैं. सोनिया ने 12 वीं तक की पढ़ाई नासिक से की है. पिता के रिटायरमेंट के बाद पूरा परिवार हिसार आ गया. सोनिया ने डीएन कालेज में एडमिशन लिया. बीएससी की पढ़ाई में भी वो गोल्ड मेडलिस्ट रहीं.

उन्होंने चंडीगढ़ की पंजाब यूनीवर्सिटी से एमएससी की. फिर यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली के पटेल नगर आ गई. पहली बार जब उन्होंने परीक्षा दी तो कोई खास तैयारी ना थी जिस कारण वो असफल रही. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में भी असफल रही, लेकिन जी जान से मेहनत करती रहीं. तीसरे प्रयास में सोनिया ने 115 वीं रैंक हासिल करके इस परीक्षा को पास किया है.

सोनिया के पिता राजपाल कटारिया ने कहा कि वो शुरु से ही पढाई में अव्वल रही है उसे शुरुआत से ही अधिकारी बनने का जूनून था. उसने तय कर लिया था कि वो आईएएस बनकर देश की सेवा करेगा आज बेटी का सपना पूरा हो गया है. काफी गर्व की अनूभूति हो रही है कि मेरी बेटी ने आज पूरे प्रदेश में हमारा नाम रोशन किया है. ऐसी बेटियां हर घर में होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमने सोनिया को शादी के लिए बोला तो उसका एक ही जवाब था जब तक मैं अपने पांव पर नहीं खड़ी हो जाती तब तक मैं शादी नहीं करेंगी. इसलिए हमें उसके पहले छोटी मोनिका कटारिया की शादी करनी प़डी. सोनिया की बहन मोनिका हालावाद नेस्ले कंपनी में कार्यरत है. छोटा भाई सोनीपत में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here