उत्तर प्रदेश में अब ठिठुरन भरी ठंड शुरू हो गयी है. धूप निकल रही है लेकिन ठिठुरन वाली सर्दी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते में मौसम सामान्यता शुष्क रहेगा. सुबह हल्का कोहरा और दिन में धूप रहेगी. पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी का असर धीरे-धीरे प्रदेश में दिखने लगेगा.

अगले चार-पांच दिनों में ठंड इतनी बढ़ जाएगी कि दिन में भी ठिठुरन का अहसास होगा. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लखनऊ स्थित मौसम विज्ञानं केंद्र के निर्देश जेपी गुप्ता के मुताबिक बीते दिनों पहाड़ों पर बर्फ़बारी हुई है. जिसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में भी देखने को मिलेगा. जिसके चलते दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. आसार हैं कि दिसंबर के पहले सप्ताह के बाद बर्फीली ठण्ड बढ़ जाएगी.

स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया है कि राजधानी दिल्ली में इस साल नवंबर में करीब एक दशक में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है. उन्होंने कहा कि इस साल अधिक सर्दी पड़ेगी और शीतलहर का असर लम्बे समय तक बरकरार रहेगा.

वहीं दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि हवा की गति और धीमी पड़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में अभी सुधार की उम्मीद नहीं है. 6-7 दिसंबर के आस-पास वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फ़बारी की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here