समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार का एक साल का भी कार्यकाल नहीं बचा है, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं मुख्यमंत्री जी प्रदेश छोड़ गगनचारी बन गए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सरकारी दायित्वों के निर्वहन से मुंह मोड़कर बैठे ठाले दूसरे राज्यों के दौरों की सक्रियता जताती है कि भाजपा से जनता के मोहभंग से मुख्यमंत्री जी परिचित हो गए हैं. भारतीय लोकतंत्र के साथ इस तरह की स्थिति शायद ही पहले हुई हो जिसमें जबानी जमा खर्च से कार्य व्यापार चलाया गया हो.

उन्होंने कहा कि न अपना कोई काम और नहीं किसानों के साथ न्याय फिर भी सरकारी दावेदारी कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. सबका साथ और सबका विश्वास पाने के लिए लाठी-गोली, आंसू गैस और पानी की बौछार का तोहफा. लंबे चौड़े वादों से लोगों को बहकाने की साजिशें. भाजपा के कुशासन से अन्नदाता बर्बाद है. भाजपा राज में किसानों को राहत के ये नए फार्मूले है.

सपा मुखिया ने कहा कि किसान अन्नदाता है उसका सम्मान होगा तभी देश आत्मनिर्भर होगा. समाजवादी पार्टी किसानों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है. लोकतंत्र में किसानों के साथ अलोकतांत्रिक व्यवहार क्यों किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here