लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी एक्शन में नजर आ रहे हैं. आज उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए लोक जनशक्ति पार्टी बिहार की प्रदेश इकाई के साथ सभी जिला कमेटियों को भंग करने का एलान कर दिया है.

बुधवार को पटना में बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक में लोजपा मुखिया चिराग पासवान ने सभी कमेटियां भंग करने का एलान कर दिया. इस बैठक में बिहार के सभी उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और सभी प्रवक्ता मौजूद थे. संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि अगले दो महीने में सभी कमेटियों का फिर से गठन किया जाएगा.

पार्टी ने ये भी साफ कर दिया है कि लोजपा के सभी नेता व कार्यकर्ता अभी से ही अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे. चिराग पासवान की नई टीम का स्वरूप क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से सिर्फ एक सीट पर पार्टी को जीत मिली थी.

लोजपा जीत भले ही न पाई हो मगर उसने कई सीटों पर जदयू और महागठबंधन को नुकसान पहुंचाया है. लोजपा ने भाजपा के सामने उम्मीदवार नहीं उतारे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here