उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिससे अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के इस हिस्से के अलग-अलग जिलों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, तथा अम्बेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गयी है. मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की सम्भावना जताई थी, लेकिन सोमवार के बाद से बारिश कमजोर पड़ गयी.

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में और 12 पश्चिमी इलाकों में बारिश हुई. इस दौरान त्रोमोहानी घाट(महाराजगंज) में सबसे ज्यादा नौ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी. इसके अलावा दुद्धी(सोनभद्र), धौराहरा(लखीमपुर खीरी) में सात-सात, गाजीपुर और सलेमपुर(देवरिया) में छह-छह, मोहम्मदाबाद(गाजीपुर), में पांच और, निचलौल(महाराजगंज) हाटा(कुशीनगर), निघासन(लखीमपुर खीरी), घोरावल(सोनभद्र), चंदौली, नौतनवा(महाराजगंज) तुर्तीपार(बलिया) और राजघाट(वाराणसी) में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here