कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए और इस महामारी से राज्य को सुरक्षित रखने के लिए योगी सरकार ने कुछ बड़े फेरबदल किए हैं. उत्तर प्रदेश में कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए. जिसमें गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की पत्नी व पीसीएस अधिकारी ऋतु सुहास के तबादले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ऋतु सुहास जो अब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण में थी उनको तबादले के बाद अब गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार प्रदेश में न सिर्फ पीसीएस बल्कि आईएएस का तबादला भी किया गया है. पीसीएस अधिकारी पूनम निगम को जालौन की अपर जिलाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. प्रमिल कुमार सिंह को अपर आयुक्त झांसी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

अमित राठौर को लखनऊ डेवेलपमेंट अथॉरिटी में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है. आईएएस अफसर सरनीत कौर ब्रोका उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हुई हैं. आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल उन्नाव जिले के मुख्य विकास अधिकारी का पद मिला है.

इन तबादलों में ऋतु सुहास के तबादले को अहम माना जा रहा है. ऋतु सुहास मिसेज इंडिया-2019 रह चुकी है. सुहास 2004 बैच की पीसीएस अफसर है. ऋतु सुहास प्रतियोगी स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा भी हैं. कभी उनके पास कोचिंग और अखबार खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई दोस्त के नोट्स लेकर की थी. सेल्फ स्टडी के जरिये ही उन्होंने यह मुकाम पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here