Image credit: social media

पुलिस को जब भी अपने आसपास देखते हैं तो हमें अपने सुरक्षित होने का एहसास होता है. पुलिस की वजह से हम रात को अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं और दिनभर बिना किसी फिक्र के घर से बाहर रह सकते हैं.

जब हमें कोई शिकायत होती है तो हम सबसे पुलिस थाने का ही रूख करते हैं. पुलिस महकमें में तमाम छोटे बड़े अधिकारी होते हैं मगर अक्सर हम उनके पद का नाम सुनकर भ्रमित हो जाते हैं कि कौन सा पद बड़ा है और कौन सा छोटा.

पुलिस अधिकारियों के पदों की शार्ट फॉर्म ज्यादा प्रचलित होती है जैसे एसएचओ, सीओ, एसपी, आईजी, डीआईजी, डीजीपी आदि. हम आपको बताने जा रहे हैं पुलिसिया सिस्टम के बड़े से लेकर छोटे पदो के बारे में. पुलिस महकमें में सबसे बड़ा पद होता है पुलिस महानिदेशक डीजीपी इसे राज्य पुलिस का मुखिया भी कहते हैं.

Image credit: social media

डीजीपी (DGP) पुलिस महानिदेशक
एडीजीपी (ADGP) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
आईजी (IG) पुलिस महानिरीक्षक

डीआईजी (DIG) पुलिस उपमहानिरीक्षक
एसएसपी (SSP) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
एसपी (SP) पुलिस अधीक्षक

सीओ या डीएसपी (CO or DSP) पुलिस उपाधीक्षक
एसएचओ या एसओ (SHO or SO) थाना अधिकारी
एसआई (SI) उपनिरीक्षक
एएसआई (SSI) कॉन्स्टेबल

गाड़ी में लगे स्टार्स से भी कर सकते हैं पहचान

बड़े पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों पर नंबर प्लेट के पास एक नीले रंग की प्लेट लगी होती जिसपर स्टार्स लगे होते हैं. अगर किसी अधिकारी की गाड़ी पर तीन स्टार लगे हैं तो वो गाड़ी डीजीपी की है. अगर दो स्टार लगे हैं तो आईजी और एक स्टार लगा है तो डीआईजी की गाड़ी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here