शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अंडर 19 विश्वकप का फाइनल मुकाबला सेनवेस पार्क, पोचेफस्टूम में खेला गया. फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर शाही अंदाज में जीत हासिल की. मैच प्रजेंटेशन के दौरान भारत की कप्तान शेफाली वर्मा काफी भावुक हो गई और रोने लग गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अंडर 19 विश्वकप के फाइनल मैच को भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से जीता. फाइनल में भारत ने इंग्लैंड के हराया और खिताब पर कब्जा जमाया. मैच प्रजेंटेशन के दौरान भारत की कप्तान शेफाली वर्मा बेहबद भावुक हो गई और खुद को रोने से रोक नहीं पाई.

 

 

ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. बता दें कि शेफाली वर्मा का ये बतौर कप्तान पहला आईसीसी ट्राफी है. इसी को लेकर उनसे जब सवाल किया तो भावुक हो गई. वहीं खिताब जीतने के बाद उन्होंने कहा-

सभी खिलाडियों ने बेहतरीन प्रर्दशन किया और एक दूसरे को प्रोत्साहन दिया. स्टाफ को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने हमें बहुत समर्थन दिया. उन्होंने हमें याद दिलाया कि हम ट्रॉफी के लिए यहां आए थे. मैं बीसीसीआई का धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे अच्छी टीम दी.

शेफाली वर्मा ने आगे कहा, हम कप जीतकर बहुत खुश हूं. श्वेता ने स्टाफ की बात सुनी और वो इस सीरीज में बहुत अच्छी रही. पार्शवी, अर्चना और बाकी सब ने अच्छा किया. हम बड़ी वाली ट्रॉफी भी जीतना चाहेंगे.

गौरतलब है कि पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की ओर से तितास साधू, अर्चना देवी और परसावी चोपड़ा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि सोनम यादव, शेफाली वर्मा और मन्नत ने 1-1 विकेट हासिल किया. वहीं बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा ने 15, सौम्या तिवारी और तृषा ने 24-24 रन जबकि श्वेता ने 5 रन का योगदान देकर भारत को जीत दिलाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here