भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है.पहला मैच कीवी टीम ने शानदार तरीके से जीता था. वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने मैच को जीतकर बराबरी कर ली है.

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 20 ओवर में रन बनाने के लिए जूझती हुई नजर आई. 20 ओवर में कीवी टीम महज 99 रन ही बना सकी. भारतीय टीम भी आखिरी गेंद तक इस मैच में संघर्ष करती हुई नजर आई.

हालांकि अंत में सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या की सूझबूझ से खेली गई पारी की बदौलत भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.

100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उनकी शुरुआती साझेदारी लगभग तुरंत ही टूट गई और शुभगन गिल महज 11 रन ही बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी ने भी क्रमशः 19 और 11 रन बनाए.

कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच के हीरो वाशिंगटन सुंदर को उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर सके. अंत में कप्तान हार्दिक और सूर्यकुमार यादव ने इस जिम्मेदारी को अपने कंधे पर लिया और टीम की नैय्या पार लगाई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकता हुआ नजर नहीं आया. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 20 रन कप्तान मिचेल ने बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन के निजी स्कोर को पार नहीं कर पाया.

न्यूजीलैंड के 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. कीवी टीम के गेंदबाजों ने अंत तक संघर्ष किया आखिरकार सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर विजयी चौका लगाकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here