एतिहासिक खिताबी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया. भारतीय टीम ने ये ख़िताब इंग्लैंड टीम को हराकर अपने नाम किया. विश्व चैम्पियन बनकर भारतीय महिला टीम ने विश्व में अपना डंका बजा दिया.

सोशल मीडिया पर आइसीसी द्वारा एक विडीओ पोस्ट किया गया है. जिसमें टीम इंडिया की खिलाड़ी हर पल को जश्न में जीती नज़र आ रही हैं. जिसे देखकर आप भी ख़ुश होकर जोश से भर जाएँगे.
हाल के दिनों में काला चश्मा सॉंग और उसका सिग्नेचर स्टेप क्रिकेट में ट्रेडमार्क साबित हो रहा है. हर छोटी बड़ी सिरीज़ जीतने के बाद खिलाड़ी इस गाने पर डांस करते हैं. रील्स बनाते हैं. खुद फ़ैन्स भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के वीडियो का इंतज़ार करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

इंग्लैंड के साथ खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया. तितास ने शुरुआती ओवर में ही इंग्लैंड की ओपनर लिबर्टी हीप को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. इंग्लैंड की पारी 17.1 ओवर में महज़ 68 रन पर समेटने के बाद 14 ओवर में तीन विकेट के नुक़सान पर टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए सौम्या तिवारी और जी तृषा ने 24-24 रन की पारी खेली. दोनो ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर जीत सुनिश्चित की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here