प्यार के लिए कोई सीमा कोई सरहद नहीं होती. यह सीमा और बंधन से परे है. इस बात को उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले पवन ने फिर साबित कर दिखाया है. पवन ने 10 साल के प्रेम के बाद स्वीडन की लड़की से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियाँ बटोर रही हैं.
पवन को अपनी इस विदेशी दुल्हनियाँ से फ़ेसबुक के ज़रिए 10 साल पहले प्यार हुआ था. एटा में स्वीडन की दुल्हन और एटा के दूल्हे की शादी पूरे धूमधान से हिंदू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई.
इन दोनों की शादी शाहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दूल्हे पवन के पिता गीतम क़स्बे में ही मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं. बीटेक करने वाले पवन नौकरी के लिए देहरादून चले गए थे.

पवन को क़रीब 10 साल पहले फ़ेसबूक से स्वीडन की क्रिस्टल रेवाड़ी से मिले और उसके बाद उन्हें प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी के बंधन में बांधने का फ़ैसला किया.

पवन ने शादी का फ़ैसला जब अपने परिवार को सुनाया तो परिवार ने भी बच्चों की ख़ुशी का ख़्याल रखते हुए उनके निर्णय को स्वीकार कर लिया. देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन के इस विवाह से परिवार वाले खुश हैं.