भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में 16 रनों की करारी शिकस्त मिली. मैच में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए अर्द्धशतक जमाया. जबकि गेंदबाजी में लगभग सभी भारतीयों की धुलाई हुई. तेज गेंदबाज उमरान मलिक 3 विकेट लेने में सफल रहे.

उमरान मलिक ने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए. मैच में एक समय उमरान को अपना आपा खोते हुए भी देखा गया. उन्होंने सीनियर ख़िलाड़ी युजवेंद्र चहल पर गुस्सा निकाला.

वायरल हो रहे वीडियो में उमरान मलिक गुस्से में चहल को कुछ शब्द कहते दिखाई दे रहे हैं. यह वाकया श्रीलंकाई पारी के दौरान 18वें ओवर का है. उमरान के इस ओवर की पांचवी बॉल पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शानाका ने डीप कवर की ओर हवाई शॉट लगाया.

बाउंड्री पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल खड़े हुए थे. चहल ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए. बॉल उनके हाथों को छूती हुई बाउंड्री के पार जा गिरी और ये छक्का हो गया. यह देख उमरान भड़क गए और उन्होंने चहल को कुछ शब्द भी कहे. हालांकि अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया था. ऐसे में यदि चहल कैच ले भी लेते, तब भी बल्लेबाज आउट नहीं होता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here