श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. अब दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. निर्णायक मैच में राजकोट में 7 जनवरी को खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ दूसरे मैच में मिली हार से निराश नहीं हैं.

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय स्पिन गेंदबाजी की तारीफ की है. वह इस विभाग के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. द्रविड़ ने साथ ही संकेत दिया कि रविंद्र जडेजा जल्द ही टीम में होंगे, जिससे स्पिन हरफनमौला विभाग में भारत और मजबूत हो जाएगा.

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत की 16 रनों से हार के बाद द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारा स्पिन हरफनमौला विभाग इस समय काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारा स्पिन हरफनमौला विभाग इस समय काफी मजबूत है. शाहबाज अहमद भी टीम का हिस्सा थे. वाशिंगटन सुंदर भी हैं और फिर जडेजा भी आ जाएंगे. हम टीम से खुश हैं.

द्रविड़ ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में जब भी मौका मिलता है. उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह अच्छा संकेत है. उसके जैसे खिलाड़ी, सुंदर और जडेजा के आने से हमारे पास विकल्प बढ़ जाएंगे.

तेज गेंदबाज शिवम वामी में दूसरे मुकाबले में तेजी से 26 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन से भी कोच खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजी में हम हार्दिक पर काफी निर्भर हैं. हम चाहते हैं कि दूसरे खिलाड़ी भी आएं. मावी की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा. उसने कप्तान के चेहरे पर मुस्कान ला दी. तेज गेंदबाजों को इस तरह बल्लेबाजी करते देखकर अच्छा लगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here