भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला गया इस मैच को टीम इंडिया बड़े ही रोमांचक रुप से दो रनों से जीत दर्ज की. सीरीज का दूसरा मैच आज पुणे में खेला जाना है.मैच से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.

वैसे देखा जाए तो पहले ही कई स्टार खिलाडियों को आराम दिया गया है. संजू के रिप्लेसमेंट के तौर पर विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. जितेश आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. वहां वो निचले क्रम में आकर अपनी विस्फोटक शैली दिखा चुके हैं.

संजू सैमसन की जगह स्कवायड में शामिल किए गए जितेश शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सलाह दी है, जिसने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी है. जितेश शर्मा ने कहा- मैंने रोहित शर्मा भैया से बहुत कुछ सीखा है. रोहित भैय्या की एक सलाह जिसका मैं आज भी पालन करता हूं. उन्होंने कहा कि ताकत हमेशा सबकुछ नहीं होता, हमेशा काम नहीं आएगी, आप गेंदबाज की गति का उपयोग करें.

संजू की तरह ही करते हैं विस्फोटक बल्लेबाजीः

जितेश शर्मा अपनी घरेलू क्रिकेट विदर्भ के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2014 में अपना पहला मैच खेला था. साल 2016 में वो मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं. पिछले सीजन वो पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे. जितेश ने आईपीएल में अबतक खेले गए 12 मैचों में 29.29 की औसत से 234 रन बनाए हैं. लेकिन गौर करने वाली चीज उनकी स्ट्राइक रेट है. जितेश ने ये रन 167 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. जो कि टी-20 क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही शानदार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here