भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच ईडेन गार्डेन कोलकाता में खेला गया. मुकाबले से पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है. टॉस जीतने के बाद सलामी बल्लेबाजों की तूफानी शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए टीम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिए.

श्रीलंका की टीम 215 रन पर सिमट गई लेकिन इस छोटे स्कोर में भी खराब फील्डिंग का भी योगदान रहा है. हार्दिक पांड्या की फील्डिंग मैच में काफी चर्चा में रही क्योंकि उनकी ओवर एक्टिंग देखकर कप्तान और कोच दोनों काफी निराश नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी फील्डिंग की वीडियो काफी वायरल हो रही है. सीरीज में अजेय बढ़त के लिए भारतीय टीम को आज के मैच में जीतना जरुरी है.

इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी जितनी बेहतरीन रही उतनी ही खराब फील्डिंग ने सभी को निराश किया. सोशल मीडिया पर मैच के दौरान साथी खिलाडियों को गाली देने के बाद एक बार फिर हार्दिक काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं.

दरअसल श्रीलंकाई बल्लेबाजी रजिथा ने 38 वें में बाउंड्री की तलाश में लेग साइड पर गेंद को खेला. उस गेंद पर 2 रन हो सकते थे लेकिन हार्दिक पांड्या तेजी से भागते हुए आए पर गेंद उनके हाथों में नहीं आई और 2 रन को चौके में बदल दिया.

हार्दिक गेंद को ना पकड़ पाने के बाद थोड़ा अजीब तरह मैदान पर गिरते हुए नजर आए जिसके बाद कोच और कप्तान का रिएक्शन काफी गु्स्से से भरा नजर आया. टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

टॉप आर्डर पर की अच्छी शुरुआत के उनका फैसला शुरु में बेहतर नजर आया लेकिन फिर कुलदीप यादव और सिराज की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 39.4 ओवरों का सामना करते हुए महज 215 रनों पर ही सिमट गई.

215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में आउट हुए, कोहली भी 4 रन बनाकर चलते बने.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here