2-3 जुलाई की रात को कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में हुई घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था. उस समय एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में आया वो था विकास दुबे का. इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड विकास दुबे ही था. 10 जुलाई को विकास को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.

अब जानकारी मिल रही है कि विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे को कानपुर पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. रिचा दुबे पर फर्जी आईडी से सिम लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज है. रिचा दुबे के अलावा विकास के खास रहे गुड्डन त्रिवेदी की पत्नी कंचन को गिरफ्तार किया जा सकता है.

इन दोनों आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट से खारिज हो चुकी है. बिकरू कांड में हो रही एसआईटी जांच में सामने आया था कि विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे जो सिम इस्तेमाल कर रही थी वो फर्जी आईडी पर लिया गया था. इस मामले में चौबेपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

रिचा दुबे ने जिला जज की अदालत में पुलिस की चार्जशीट लगने तक अग्रिम जमानत मांगी थी जो कि खारिज हो चुकी है. कानपुर के डीआईजी प्रितिंदर सिंह ने बताया कि एसआईटी जांच के बाद इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एसआईटी ने बिकरू मामले में 40 पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की सिफारिश की है. इनमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here