बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है. बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर है और सभी दल पूरी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं. 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में होने वाले चुनाव के नतीजे क्या होंगे ये तो 10 नवंबर को ही पता लग पाएगा.

बिहार चुनाव को लेकर बड़ी खबर ये है कि महागठबंधन से अलग होकर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने मुकेश साहनी ने सभी 11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.

विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी की ओर से जारी सूची के अनुसार ब्रह्मपुर से जयराज चौधरी, मधुबनी से सुमन कुमार माहसेठ, अलीनगर से मिश्रीलाल यादव, साहेबगंज से राज कुमार सिंह, बनियापुर से वीरेंद्र कुमार ओझा, गौड़ाबौराम से स्वर्णा सिंह, सुगौली से रामचंद्र साहनी, बहादुरगंज से लखन लाल पंडित, बलरामपुर से वरूण कुमार झा और बोचहां से मुसाफिर पासवान को टिकट दिया गया है.

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी खुद सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे. बता दें कि मुकेश साहनी महागठबंधन से अलग होकर हाल में एनडीए गठबंधन में शामिल हुए हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया था.

एनडीए गठबंधन में हुए सीट बंटवारे में भाजपा को 121 सीटें दी गई थी जबकि जेडीयू को 122 सीटें मिली थी. जेडीयू कोटे से जीतन राम मांझी की हम को 7 तो बीजेपी कोटे से मुकेश साहनी की वीआईपी को 11 सीटें दी गई हैं. इस बार चिराग पासवान की पार्टी लोजपा एनडीए गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here