image credit-getty

आखिरकार लंबे मंथन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार शाम बांगरमऊ उपचुनाव के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद सांसद साक्षी महाराज ने एक फेसबुक अकाउंट पर कमेंट किया कि ये ऊपर से थोपा गया है.

लिखा कि गलत ही सही पर पार्टी का निर्णय है. इस कमेंट में उन्होंने लिखा कि पार्टी को दी गई उनकी सलाह में ये प्रत्याशी नहीं था. बैकवर्ड कार्ड खेलते हुए बीजेपी ने श्रीकांत कटियार को चुनावी मैदान में उतारा है. बांगरमऊ के कस्बा टोला निवासी श्रीकांत कटियार को चुनावी मैदान में उतारा है.

कस्बा टोला निवासी श्रीकांत कटियार 2012 से 2016 तस वे बीजेपी के जिलाध्यक्ष रहे हैं. इसके साथ ही वो जिला महामंत्री के रुप में संगठन को मजबूत करने में जुटे रहे. वो संघ से भी जुड़े रहे हैं. साल 2015 में गंजमुरादाबाद ग्रामीण से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था.

image credit-getty

हालांकि वे इस दौरान चुनाव जीत नहीं पाए थे. श्रीकांत कटियार ने बताया कि वो विकास और जनसेवा के मुद्दे पर मतदाताओं के बीच जाएंगे. उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया. एक फेसबुक अकाउंट पर लोगों ने कमेंट की झड़ी लगा दी.

इस कमेंट की सत्यता की जानने के लिए जब सांसद साक्षी महाराज को फोन किया तो उन्होंने कहा स्पष्ट करुं कि मेरी सलाह की कोई अहमियत नहीं है. कल को लोग यही कहने लगें कि आप टिकट कराकर ले आए. उन्होंने पार्टी को सलाह दी थी, उसमें ये नाम नहीं था, पार्टी का निर्णय सिर माथे पर है. चुनाव में हम भी मेहनत करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here