समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार अन्नदाता किसानों के साथ कई तरह के छलकपट कर उनके खेतों को छीनने की मंशा पर काम कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने अब किसानों को उद्यमी बनाने की ओर प्रयास करने की साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अब किसानों को आयकर के दायरे में लाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को मिलने वाले लाभों को शीघ्र समाप्त कर दिया जाएगा.

सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी की स्पष्ट राय है कि किसानों को अन्नदाता की श्रेणी की रहने दिया जाए लेकिन कृषि उद्योगों जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए.

IMAGE CREDIT-GETTY

अखिलेश यादव ने कहा कि कृषि से सम्बन्धित तीनों कानून किसानों के हितों के विरूद्ध है. इसके खिलाफ किसानों में व्यापक आक्रोश है. उसकी योजना अन्नदाता को खेतिहर मजदूर बना देने की है. किसान की खेती कारपोरेट को सौंप दी जाएगी. उसकी फसल का सौदा भी अब बड़े एजेण्टों, व्यापारियों की मर्जी पर होगा.

उन्होंने कहा कि जहां किसानों की जमीनों का अधिग्रहण हुआ वहां उन्हें समय से 6 गुना लाभप्रद मुआवजा भी नहीं मिला. भाजपा सरकार जनता को सिर्फ परेशान करना जानती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here