image credit-social media

बिहार विधानसभा चुनाव में सूबे की राजनीति में अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं, इस बीच भागलपुर की पीरपैंती विधानसभा सीट पिता और पुत्र की वजह से चर्चा में आ गई है, तीन नवंबर यानि दूसरे चरण में इस सीट पर मतदान होगा, जिसको लेकर नामांकन का दौर चल रहा है इसी क्रम में राजद विधायक रामविलास पासवान के खिलाफ उनके ही पिता उधाली पासवान ने नामांकन किया है.

पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की ओर से रामविलास पासवान राजद प्रत्याशी के रुप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि उनके पिता ने भी इसी सीट से नामांकन किया है.

गौरतलब है कि रामविलाकस पासवान राजद के विधायक हैं. वे 2015 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के ललल पासवान को 5144 मतों से हराकर सदन में पहुंचे थे, पिछले चुनावों में राजद के रामविलास पासनवान को 80,058 वोट तो वहीं बीजेपी के ललन कुमार को 74,914 मत प्राप्त हुए थे.

वर्तमान के विधायक रामविलास पासवान जहां हजारों समर्थकों के साथ जयकारा लगाते हुए कहलगांव डीसीएलआर कार्यालय पहुंचे, तो वहीं उनके पिता भी अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग जूलूस में बड़ी ही सादगी के साथ नामांकन कराने के लिए पहुंचे थे. इस दौरन देखा गया कि रामविलास पासवान के पिता कोविड 19 के बचाव के लिए तय गाइडलाइन को फालो करते हुए नजर आए. वे इस दौरान मुंह पर मास्क लगाए हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here