मानसून के ना जाने का असर अक्टूबर में पड़ रही तेज गर्मी को देखकर लगाया जा सकता है मानूसन ने एक और जहां कई राज्यों में लोगों को गर्मी से बेहाल कर रखा है तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में 10 से 13 अक्टूबर के बीच भारी बारिश की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है, इन राज्यों में ओडिशा, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश का तटीय इलाका और महाराष्ट्र का ज्यादातर हिस्सा शामिल है.

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के आसपास बन रहे दबाव का असर मौसम पर साफ दिखाई देने लगा है, बंगाल की खाड़ी में उच्च दबाव बना रहे के बाद मानसून के वापस जाने में देरी हो रही है. कम वायुदाब की वजह से ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, और अंडमान निकोबार में भारी बारिश की संभावनाएं देखी जा रही हैं.

मौसम विभाग ने अंडमान और उसके आस पास के इलाकों में 10 से 14 अक्टूबर के बीच अलर्ट जारी कर दिया है मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 14 अक्टूबर तक यहां पर तेज बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. ऐसे में मझुआरों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here