image credit-getty

बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच शनिवार को एक ऐसी घटना घटी जिससे बिहार का आम जनमानस भौचक्क रह गया. कारण था टिकट वापसी का. हुआ यूं कि पूर्व मंत्री रहे मनोज कुशवाहा ने जेडीयू के टिकट को लौटा दिया जिससे अफवाहों का बाजार गर्म रहा.

दरअसल जब उनको उनकी परंपरागत सीट कुढ़नी की जगह मीनापुर सीट से पार्टी का सिंबल मिला तो वे एकबारगी खुद भौचक्क थे, लेकिन जैसे ही मीनापुर के लोगों को खासकर जेडीयू कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने मनोज कुशवाहा की उम्मीदवारी का विरोध शुरु कर दिया, पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने इस बात को पार्टी के शीर्ष नेतृ्त्व से अवगत कराया.

इसके बाद बात खुलकर सामने आई तो एक बार फिर लोग भौचक्क रह गए. दरअसल पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार जोकि कुशवाहा जाति से आते हैं और इसी इलाके के स्थानीय नेता हैं, उनको ही सिंबल दिया जाना चाहिए था लेकिन गलती से उन्हें चला गया. पार्टी के बिहार ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि ऐसी गलती एक जैसा नाम होने की वजह से हुई है.

शनिवार को दोनों जेडीयू नेताओं को बुलाकर मनोज कुमार को सिंबल दे दिया गया लेकिन फोन करने वाले की गलती के कारण पार्टी को काफी सफाई देनी पड़ी. हालांकि जिन पूर्व मंत्री मनोज कुशावाहा को गलती से सिंबल मिला था वो पिछले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से हार गए थे इसलिए इस बार वो सीट बीजेपी के खाते में चली गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here