मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख दांव पर होगी. जिसकी वजह है कि ज्यादातर उपचुनाव उन सीटों पर होने हैं, जो विधायक इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस छोड़ सिंधिया के साथ बीजेपी में आए. ऐसे में ज्योतिरादित्य अपना पूरा दम लगाते दिख रहे हैं.

शनिवार को वह मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करने पहुंचे. संबोधन के दौरान उन्हें एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा.

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं आपकी ढाल और तलवार दोनों बनूंगा. इस बीच पीछे से आवाज आई अतिथि शिक्षकों के बारे में कुछ नहीं बोला. सिंधिया ने जवाब देना शुरू ही किया था कि टोकने वाले ने फिर कहा कि आप न तो ढाल बने, न ही तलवार.

हालांकि सिंधिया ने अपना भाषण नहीं रोका. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं चेहरा, नाम और दिल-हर तरह से आपका हूं और हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहूंगा.

वहीं इससे पहले सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा था. सिंधिया ने कहा था कि कमल नाथ को सवा साल केवल कुर्सी और तिजोरी की चिंता रही है. प्रदेश व ग्वालियर-चंबल अंचल का विकास नहीं करके कमल नाथ ने गद्दारी की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here