तौक्ते तूफ़ान ने पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम बदल दिया. इस चक्रवाती तूफ़ान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले तीन दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा था. अब यह थम सा गया है. लेकिन आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

मौसम विभाग ने बिजनौर, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मऊ और अयोध्या में बारिश की सम्भावना जताई है. इसके अलावा सहारनपुर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, गोंडा और लखीमपुर में न सिर्फ बारिश बल्कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से अंधड़ के चलने की आशंका जाहिर की है.

21 मई को मौसम में आए इस बदलाव के साथ ही आंधी-बारिश का सिलसिला 22 मई से पूरी तरह थम जाएगा. 22 मई से पूरे प्रदेश में मौसम पूरी तरह सूखा रहेगा. मौसम के साफ होने से तेज धूप खिलेगी. जिससे उमस और गर्मी से एक बार फिर प्रदेश के लोगों को दो-चार होना पड़ेगा.

जबकि चक्रवाती तूफ़ान के कारण मौसम में आये इस बदलाव की वजह से सभी शहरों में दिन और रात के तापमान में काफी कमी देखने को मिली. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास जबकि रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास या नीचे दर्ज किया गया. अब इसमें तेजी से उछाल देखने को मिलेगा. अनुमान के मुताबिक तापमान अब 41 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here