भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बीते कुछ दिनों से चल रहे टूलकिट मामले में तब एक और नया मोड़ आ गया जब सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने भाजपा नेताओं के टूलकिट वाले ट्वीट को Manipulated Media करार दे दिया. ट्विटर के इस कदम के खिलाफ केंद्र सरकार ने सख्त आपत्ति जताई है और अपना विरोध दर्ज कराया है.

भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्यौगिकी मंत्रालय ने इस बारे में ट्विटर की ग्लोबल टीम से संपर्क कर शिकायत की है. सरकार का कहना है कि एक पक्ष ने पहले ही पुलिस में शिकायत कर टूलकिट की सत्यता पर सवाल उठाया है, अब जांच एजेंसी इसकी पड़ताल करेगी मगर उससे पहले ही ट्विटर ने इसे Manipulated करार देकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की है.

बता दें कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने हाल में ही एक टूलकिट का जिक्र करते हुए ये दावा किया था कि इसे कांग्रेस की रिसर्च सेल ने मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए बनाया है.

भाजपा का आरोप था कि इस टूलकिट में तमाम ऐसे विषय है जिन्हें लेकर केंद्र सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है और जिससे देश की छवि भी धूमिल हो रही है.

इन आरोपों के जवाब में कांग्रेस ने इस टूलकिट को फर्जी बताते हुए इसे भाजपा की साजिश करार दिया और इस संबंध में दिल्ली पुलिस से शिकायत भी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here