पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चयनकर्ताओं को जमकर लताड़ लगाई है,.

उन्होंने इस दौरान एक नहीं बल्कि तीन ट्वीट कर पीसीबी को खरी खोटी सुनाई है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक ने जमकर बवाल काटा. इन सभी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

पहले ही दिन चारों बल्लेबाजों ने दमदार शतक जमाया. पाक गेंदबाजों की धुनाई को देखकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर गुस्से से लाल हो गए और इसके बाद उन्होंने पीसीबी और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “इग्लैंड का प्रर्दशन उन लोगों की प्रतिक्रिया है जो निम्नलिखित बातें कहते हैं-
1- “ओह, टेस्ट क्रिकेट खेलने का एक तरीका है”
2- “ओह, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की अपनी एक मर्यादा होती है”
3- “उच्च स्ट्राइक रेट की उम्मीद ना करें, ये टेस्ट क्रिकेट है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here