दुनियाभर में बहुत से देश है और हर देश में रीति रिवाज भी अलग-अलग होते हैं. रहन-सहन से लेकर खानपान और बोली-भाषा भी अलग ही होती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे देश के बारे में जहां पर घरों में पत्नी की तस्वीर लगाने का रिवाज है.

इसी के साथ यहां पर देश के सुल्तान की तस्वीर भी लगाना जरूरी होता है. ये रिवाज है मुस्लिम देश ब्रुनोई का. इस देश की गिनती अमीर देशों में होती है. यहां के लोग अपने पास लग्जरी गाड़ियां रखना पसंद करते हैं. यहां गाड़ियों की संख्या घरों से अधिक है.

इस देश पर कभी अंग्रेजों का शासन हुआ करता था मगर जनवरी 1984 को ये आजाद हो गया था. यहां पर घर में पत्नी और सुल्तान की फोटो लगाने का रिवाज है. यहां के लोगों के खानपान का तरीका भी अलग है, यहां के लोग फास्ट फूड बहुत कम खाते हैं. यहां पर तेल के दाम भी काफी कम हैं.

Image credit: @getty

2008 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रुनोई के राजा के पास 1363 अरब की संपत्ति है. सुल्तान को कारों का इतना शौक है कि उनके पास 7000 से अधिक कारे हैं. वो जिस महल में रहते हैं उसमें 700 से अधिक कमरे हैं. उन्होंने अपनी कार सोने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here