इन दिनों इंडिया में मैसेजिंग एप व्हाट्सअप का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. ये अब व्यक्तिगत जीवन ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ का भी हिस्सा बन गया है. हालांकि इसमें भी कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थिति सामने आ जाती है जब हम किसी को या कोई हमें व्हाट्सअप पर ब्लाक कर देता है.

अगर आपको लगता है कि आपको whatsapp पर किसने व्लाक किया है तो आप हमारी बताई हुई ट्रिक का इस्तेमाल करिए और आपकी ये दुविधा दूर हो जाएगी. व्हाट्सअप पर आपको किसी ने ब्लाक किया है या नहीं ये जानने के कई तरीके हैं, ऐसे में हम आपको कुछ स्टेप्स बात रहे है जिसकी सहायता से आप जान सकते हैं कि आपको किसने ब्लाक किया है.

लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चरः

अगर आपको सामने वाले ने ब्लाक किया हुआ है तो सबसे पहले आपको जो चीज करनी है आपको उसका लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चर देखना है अगर ब्लाक करने पर व्यक्ति का आनलाइन स्टेटस, लास्ट सीन और डीपी दिखना बंद हो जाती है. लेकिन कईबारगी देखने में आता है कि लोग इन तीनों चीजों को छिपा लेते हैं. इसलिए हमारे शक को यकीन में बदलने के लिए दूसरे स्टेप की ओर कूच करना होगा.

मैसेजः

जब आप किसी को व्हाट्सअप पर मैसेज भेजते हैं तो रिसीव होने पर मैसेज के नीचे डबल टिक बन जाता है, हालांकि कई बारगी देखने में आता है कि ब्लाक करने वाले व्यक्ति के पास हमारा मैसेज पहुचता ही नहीं है और इस वजह से मैसेज के नीचे सिंगल टिक ही बन पाता है. ऐसे में आपको दो या तीन दिनों तक का इंतजार करना होगा.

वाइस और वीडियो कालिंगः

अगर आपको कांटैक्ट ने ब्लाक किया हो उन्हें वीडियो या वाइस कालिंग करने पर वो फेल हो जाएगी. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि अभी तक तीनों स्टेप्स नेटवर्क समस्या या प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण भी हो सकते हैं. इसलिए हम जो चौथा स्टेप आपको बता रहे हैं उससे पुष्टि हो जाएगी कि आप ब्लाक हैं या नहीं.

व्हा्सअप ग्रुप बनाएंः

आखिरी स्टेप में आपको एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है. उस ग्रुप में वो कांटैक्ट जोड़ना है जिसके बारे में आपको लगता है कि उन्होंने आपको ब्लाक किया है इस दौरान जोड़ने की स्थिति में अगर आपको add this contact on group जैसा कोई संदेश दिखाई देता है तो इसका सीधा मतलब है कि आप ब्लाक कर दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here