केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जो कि इस समय 45 साल की हैं. स्मृति ईरानी के संघर्ष की कहानी बचपन से ही शुरु होती है संघर्ष के दम पर ही आज वो इस मुकाम पर हैं जहां तक पहुंचने का सभी का सपना होता है. अमेठी से कांग्रेस को हराना टेढ़ी खीर माना जाता था लेकिन स्मृति ईरानी ने इस काम को भी बखूबी निभाया.

स्मृति ईरानी का जन्म दिल्ली में हुआ था. स्मृति ईरानी की दो बहनें भी हैं. महज 16 साल की ही उम्र में ही उनकी दिलचस्पी नाटकों में रहने लगी, वह अपनी किस्मत को आजमाने के लिए मुंबई पहुंची. जल्द ही वो यहां मिस इंडिया कांटेस्ट के लिए सेलेक्ट कर ली गई और टाप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही. यहीं से उनके माडलिंग करियर की शुरुआत हुई.

1998 में इन्होंने मिस इंडिया में भाग भी लिया पर अंतिम राउंड में वो जीत नहीं सकी. करियर के शुरुआती दिनों में जब स्मृति ईरानी आडिशंस दे रही थी तो इसी दौरान उनकी दोस्ती पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से हुई. क्योंकि सास भी कभी बहू थी. रामायण जैसे सीरियलों के बाद स्मृति ईरानी कामयाबी के शिखर पर थी.

यहां से बदली थी जिंदगीः

इस दौरान ही जुबिन ने अपनी मां के जरिए स्मृति के लिए रिश्ता भिजवा दिया था. स्मृति ईरानी ने कहा था कि मैंने जुबिन से शादी की क्योंकि मुझे उनकी जरुरत थी. मैं उनसे सलाह मांगती थी, बातें करती थी और हर रोज उनसे मिलती थी. मैंने कहा कि क्यों ना हम शादी कर लें और हमेशा के लिए अच्छे दोस्त बन जाएं.

हमारे माता-पिता भी शादी के लिए मान गएं. जुबिन शादीशुदा थे उनकी पहली पत्नी मोना से उनकी एक बेटी सोनल भी थी, हालांकि जुबिन के साथ स्मृति की पहली शादी थी. कुछ समय साथ रहने के बाद जुबिन का उनकी पहली पत्नी मोना से तलाक हो गया. रिपोर्टस में दावा किया जाता है कि स्मृति से जुबिन की नजदीकी उनके तलाक का कारण बनी. मोना शादी से पहले स्मृति की अच्छी दोस्त थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here