क्या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक और नया उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा ये चर्चा अब जोर पकड़ने लगी है. गुजरात से प्रकाशित होने वाले एक दैनिक अखबार ने ये खबर छापी थी कि नौकरशाह अरविंद शर्मा को योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इस खबर के बाद ही ये चर्चा तेज हो गई.

यूपी विधान परिषद चुनाव की तारीखों का एलान होते ही 1988 बैच के गुजरात कॉडर के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. उनके इस फैसले ने सियासी गलियारे में अटकलें और तेज कर दीं.

जानकार बता रहे हैं कि अरविंद शर्मा को विधान परिषद का सदस्य बनाया जाएगा. कहा ये भी जा रहा है कि योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में जिन नेताओं को जगह मिलेगी उनमें अरविंद शर्मा का नाम प्रमुख है. हालांकि भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

कौन हैं अरविंद कुमार शर्मा

अरविंद शर्मा का जन्म साल 1962 में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के काझाखुर्द गांव में हुआ था. उनके पिता रोडवेज में ट्रैफिक इंस्पेक्टर और माता गृहणी थी. राजनीति शास्त्र में परास्नातक करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी की और वहीं बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी शुरू कर दी.

इसके बाद वो सिविल सेवा के लिए चयनित हो गए. उनकी पहली तैनाती गुजरात में हुई. अरविंद को पीएम मोदी का काफी करीबी माना जाता है. पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो अरविंद शर्मा उनके खास थे और जब वो प्रधानमंत्री बने तो अरविंद शर्मा को पीएमओ ले आए.

अब बताया जा रहा है कि वो यूपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत कर सकते हैं. अटकलें ये भी हैं कि उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here